Home » डीसी-एसएसपी ने पुलिस बल को सिखाए दुर्गापूजा पर ड्यूटी करने के गुर
डीसी-एसएसपी ने पुलिस बल को सिखाए दुर्गापूजा पर ड्यूटी करने के गुर
दुर्गापूजा पर अष्टमी, नवमी और दशमी को भारी भीड़-भाड़ उमड़ती है. इस दिन तो दिन में कम लेकिन शाम ढलने के पहले से ही शहर के लोगों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगती है. इस भीड़ को नियंत्रण में रखना और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होना पुलिस के लिए खास विषय है. इसको लेकर पहले से ही थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की जा चुकी है. जो जवान पूजा में अपनी महती भुमिका निभानेवाले हैं उन्हें ही अब आवश्यक टिप्स दिए जा रहे हैं. कोरोनाकाल के बाद शहर में इस साल भव्य पूजा पंडाल बनाए गए हैं जो चर्चा का विषय पहले से ही बना हुआ है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहर और गांव के लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी. आदित्यपुर के प्रवीण सेवा संस्था का पूजा पंडाल तो पिछले छह दिनों से सिर्फ सरायकेला-खरसावां के लोगों को ही अपनी तरफ नहीं खींच रहा है बल्कि जिले के अलावा आस-पड़ोस के जिले के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
जमशेदपुर : दुर्गापूजा अब पूरी तरह से सिर पर सवार है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारियां बढ़ती ही जा रही है. इसी क्रम में गोलमुरी पुलिस लाइन में डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी कौशल किशोर ने पुलिस बल को आवश्यक गुर सिखाए. उन्हें जानकारी दी गई है कि पूजा के समय अगर किसी तरह की समस्या आती है तो उन्हें उसका समाधान कैसे करना है.
दुर्गापूजा के दौरान जमशेदपुर को संवेदनशील मानते हुए यहां पर बाहर से भी पुलिस फोर्स को मंगाने का काम किया गया है. बाहर के और जिले के पुलिस बल को गुरुवार को खास दिशा-निर्देश दिया गया.