सरायकेला-खरसावां : जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते गति को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले में 100 ऑक्सीजन सपोटेड बेड कि संख्या बढ़ाने को लेकर सदर अस्पताल सरायकेला भवन का निरिक्षण किया। अब जिले में सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को मिलाकर 191 अस्पतालो को तैयार किया गया है। डीसी ने सदर अस्पताल के तीसरे तल्ला पर कोविड वार्ड बनाते हुए 50 ऑक्सीजन सपोटेड बेड बढा दिया गया है । सदर अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में 20 और 50 ऑक्सीजन सपोटेड बेड बढ़ाते हुए सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई केलिये ऑक्सीजन पाइप लाइन फिटिंग कार्य को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया । सीएचसी गम्हरिया में 30 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने हेतु ऑक्सीजन पाइप लाइन सेटिंग कार्य को प्रगति करने का निर्देश दिया गया है । उपायुक्त ने बताया की जिले में सरकारी एवं गैर सरकारी मिलाकर सभी 191 ऑक्सीजन सपोटेड है। जिसमे 133 सरकारी एवं 58 प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन सपोटेड बेड है। जिले में कुल 100 मरीज एडमिटेड है। उपायुक्त ने बताया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते गति को देखे हुए ऑक्सीजन बेड कि संख्या बढ़ाया जा रहा है। वही जिलावासियो को अस्वस्थ किया की जिले में 100 ऑक्सीजन युक्त बेड कि संख्या बढ़ने से ऐसे संक्रमित मरीज जिनसे ऑक्सीजन कि आवश्यकता हो को ससमय ऑक्सीजन दिया जा सकेगा।