जमशेदपुर : पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से गुरुवार को रविंद्र भवन में जल जीवन मिशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से बहरागोड़ा विधायक और पोटका विधायक संजीव सरदार, जिले के डीसी सूरज कुमार पहुंचे हुए थे। कार्यशाला में सभी को इस अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाने का भी काम किया गया। मौके पर जिले के डीसी सूरज कुमार ने रवींद्र भवन में आयोजित जल जीवन मिशन कार्यशाला में कहा कि वर्ष 2024 तक जिले के सभी गांवों के घरों में गुणवत्ता पूर्ण नल का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 3.60 लाख घर है। इसमें से 45 हजार घरों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा चुका है। वर्तमान में 2.60 लाख घरों में पानी पहुंचाने का काम करना है।
अच्छा जलस्त्रोत से पहुंचेगा पानी
डीसी ने कहा कि अच्छा जलस्त्रोत से घरों तक पानी पहुंचाने की योजना है। सबसे पहले तो यह देखा जा रहा है कि अगर कहीं पर नदी है तो वहां से ही पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। अगर नदी की सुविधा नहीं है तब बोरिंग के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।
जनआंदोलन के रूप में होगा काम
डीसी ने कहा कि इस काम को जन आंदोलन के रूप में कराने का काम किया जाएगा। इसके लिए सभी विधायकों को भी सहयोग करना होगा। कार्यशाला में पहुंचने वाले विधायकों ने सहयोग का आश्वासन भी दिया है। इसमें आम लोगों की भुमिका भी अनिवार्य की गई है।
रांची से आए यूनिसेफ को-ऑडिनेटर दे रहे प्रशिक्षण
कार्यशाला में रांची से आए यूनिसेफ के को-ऑडिनेटर प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बीडीओ, जल सहिया, एसबीएम टीम, पीएचइड, पंचायत कार्य समिति के सदस्य आदि शामिल हैं। कार्यशाला के माध्यम से टीम को पूरी तरह से ट्रेंड करने काम किया जा रहा है।