जगन्नाथपुर : पश्चिम सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर पॉलीटेक्निक कालेज में एक छात्र का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया. छात्र के पिता का आरोप है की उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है. उसके बेटे की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है.
बोकारो निवासी था उचित महतो
छात्र का नाम उचित महतो है. उचित महतो बोकारो के पिंडराजोड़ा का रहनेवाला है. इसी साल अगस्त महीने में पश्चिम सिंहभूम के पॉलीटेक्निक कॉलेज में दाखिला लिया था. कुछ दिनों से चल रही कॉलेज की छुट्टियों में वह बोकारो अपने घर गया हुआ था. 27 नवम्बर को वह वापस पॉलीटेक्निक कॉलेज लौटा था. हॉस्टल में रहकर वह पढाई करता था.
प्रिंसिपल ने फोन पर दी घटना की जानकारी
30 नवम्बर को पिता को कॉलेज के प्रिंसिपल ने फोन कर जानकारी दी कि उसके बेटे ने कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बेटे की आत्महत्या की खबर पाकर बदहवास पिता बोकारो से जगन्नाथपुर पहुंचे. बेटे का शव देखवह पूरी तरह से टूट गये. पिता का कहना है की उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है. पिता को शक है की उसके बेटे की हत्या करने के बाद शव को कॉलेज के हॉस्टल के उसी के कमरे में फंदे से लटका दिया गया है.
कुछ घंटे पहले ही की थी परिजनों से बात
पिता भुवनेश्वर महतो ने बताया है की घटना से कुछ घंटे पहले ही उसके बेटे उचित महतो ने उनके परिवार से रोज की तरह हंसी ख़ुशी बात की थी. उसके बातचीत से ऐसा लगा नहीं की वह कोई गलत कदम उठाने वाला है लेकिन उचित महतो के संदिग्ध मौत से परिवार में मातम पसर गया है. रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद छात्र उचित महतो का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव बोकारो पैतृक निवास लेकर चले गए.