जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के गुड़िया मैदान स्थित एक कुंआ से पुलिस ने लापता अधेड़ सकलदेव का शव बरामद किया है। घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि सकलदेव 17 जनवरी से ही लापता था। घटना के दिन रात के 10 बजे तक जब वे घर पर नहीं लौटे थे, तब परिवार के लोग परेशान हो गए थे और खोज-बीन भी शुरू कर दिया था। दूसरे दिन घटना की शिकायत बिरसानगर थाने में भी की गई थी। तब पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं शव को कुंए से बाहर निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
बेरोजगार था मृतक
मृतक के बारे में पुलिस का कहना है कि वह बेरोजगार था। आर्थिक तंगी के कारण भी वह परेशान रहा करता था। काम नहीं मिलने के कारण वह इधर-उधर भटकता रहता था। परिवार के लोग शव बरामदगी के बाद किसी तरह की आशंका भी व्यक्त नहीं कर रहे हैं।