जमशेदपुर : बर्मामाइन्स ट्यूब कंपनी गेट के पास बंद पड़े अंडरग्राउंड रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किय है। शव को देखने पर पुलिस को पता चला कि उसके सिर पर चोट के निशान हैं। रेलवे ट्रैक पूर्व में इंकैब कंपनी की ओर से ट्रेन से माल की ढुलाई के लिए उपयोग किया जाता था। करीब 25 वर्षों से इस ट्रैक को उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर शव पड़ा होने की भनक मिलने पर पुलिस पहुंची और शव शव को बाहर निकाला।
हत्या के विंदू पर जांच करेगी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट का कहना है कि शव देखने से लगता है कि हत्या की गई है। इसी विंदू पर पुलिस जांच करेगी। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।