आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क स्थित जिंदल सबरंग बाबूराम एंड कंपनी में बीते रात काम के दौरान ठेका मजदूर की मौत मामले को लेकर परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग इंडो डेनिस टूल रूम के सामने स्थित बाबूराम एंड कंपनी में ठेका कर्मी दिजो कैवर्तो (36) की कंपनी में काम के दौरान मौत हो गई.
आदित्यपुर थाने में शिकायत
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन जब कंपनी पहुंचे तब प्रबंधन ने उन्हें प्रवेश तक नहीं करने दिया. मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने और मुआवजा की मांग की है. मौके पर मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगलु सोरेन ने बताया कि हेल्पर के काम करने के दौरान मशीन ऑपरेटर की मौत हुई है. कंपनी प्रबंधन ने लापरवाही की है. मुआवजा अभिलंब मृतक के परिजनों को दिया जाए. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.