NATIONAL NEWS : फिल्म इंडस्ट्री की स्टार सोफिया लियोन (26) का रविवार की सुबह निधन हो गया. वह एक मार्च को अपने कमरे में बहोश मिली थी. इसके बाद से ही उसका ईलाज अस्पताल में चल रहा था. खबर की पुष्टी सोफिया के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने की है. सोफिया के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदीप वर्मा को बनाया प्रत्याशी
मौत को लेकर उठ रहे हैं सवाल
सोफिया की मौत को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई. सोफिया की मौत की खबर से उनके परिवार और दोस्तों को झकझोर कर रख दिया है.
कारणों की पुलिस कर रही है जांच
सोफिया की मौत किन कारणों से हुई है इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है. सोफिया ने 18 साल की उम्र में ही इडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनका जन्म 10 जून 1997 को अमेरिका के मियामी में हुई थी. उसे घुमने-फिरने का बड़ा शौक था.
