सरायकेला- खरसावां : जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, जबकि मृतको की संख्या में बढ़ोतरी हुई है । पीडीआईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु ने रगूगल मीट के माध्यम से प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारीने शोभा उपाध्याय, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेश चंद्र महतो एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई पत्रकार उपस्थित थे।दौराइबुरु ने कहा कि जिले में आज सैंपल टेस्ट कि संख्या- 1268 की गई वही संक्रमित मरीजो घटकर 35 है । वही आज स्वस्थ होकर 67 मरीज घर वापस गये । दुखद बात रही है कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 65 लोगों की मौत हुई है।