ऑस्ट्रेलिया : चंद्रयान- 3 की लांचिंग के बाद अचानक से ऑस्ट्रिलिया के समंदर में सिलेंडरनुमा एक ऑब्जेक्ट पाया गया है. तब इसे चंद्रयान- 3 से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि वह ऑब्जेक्ट भारत से ही संबंधित है. ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से ट्वीट में लिखा गया है कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में ज्यूरियन खाड़ी के पास समुद्र तट पर बहकर आयी वस्तु संभवतः भारत के पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल के तीसरे चरण का मलवा है.
एजेंसी का कहना है कि मलने को सुरक्षित रखा गया है. इसरो के साथ मिलकर इसका समाधान निकालने का काम किया जायेगा. एजेंसी की ओर से जो तस्वीर साझा की गयी है उसमें समंदर किनारे एक कास्य रंग का धातु पड़ा हुआ है. वहां के रहनेवाले ग्रार्थ ग्रिफिक्स ने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी न्यूज से कहा है कि ऑब्जेक्ट की लंबाई करीब 10 फीट और चौड़ाई 8 फीट है.
भारतीय रॉकेट का हो सकता है हिस्सा
यूरोपीय एजेंसी के इंजीनियर का कहना है कि हो सकता है यह भारतीय रॉकेट का हिस्सा हो सकता है. किसी सैटेलाइट को लॉन्च करते समय जमीन पर गिर गया होगा. अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रेह हैं. इसकी पूरी जानकारी के लिये विश्व के अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं.