UP NEWS :यूपी सराहनपुर के रहने वाले स्वर्ण व्यापारी सौरभ बब्बर ने अपनी पत्नी मोना बब्बर के साथ गंगा नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने के पहले सौरभ ने पत्नी के साथ एक सेल्फी ली और अपने दोस्त के वाट्सएप पर मैसेज और फोटो भेजकर जानकारी दी थी. इसके पहले अपने घर पर फोन कर भी घटना की जानकारी दी थी.
घटना को अंजाम देने के लिए पति-पत्नी हरिद्वार पहुंचे हुए थे. सौरभ सराहनपुर के किशनपुरा में ज्वेलरी दुकान चलाते थे. व्यापार के कारण उन्होंने काफी कर्ज ले रखा था. कर्जा उतारना तो दूर की बात वे ठीक से ब्याज भी नहीं दे पा रहे थे. इस कारण से वे तनाव में आ गए थे.
सुसाइडल नोट में क्या लिखा
सुसाइडल नोट में सौरभ ने लिखा है कि मैं कर्ज के दलदल में इतना फंस गया हूं कि इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है. मैं अपनी पत्नी मोना के साथ आत्महत्या कर रहा हूं. किशनपुर वाली प्रोपर्टी दोनों बच्चों के लिए है. दोनों बच्चे अपनी नानी के पास रहेंगे. हमे और किसी पर भरोसा नहीं है. हमने लेनदारों को अंधाधुंध ब्याज दिया है. अब नहीं दे पा रहे हैं. हम जहां सुसाइड करेंगे वहां पर सेल्फी लेकर वाट्सएप में जगह और तस्वीर शेयर कर देंगे. घटना के बाद सौरभ का शव को बरामद हो गया है, लेकिन मोना का पता नहीं चला है.