BIHAR NEWS : जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में 20 जनवरी को ही फैसला आना था. इस बीच फैसला को टाल दिया गया है. अब मामले में फैसला 27 जनवरी को आने वाला है. फैसले को लेकर खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी सह पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा यादव दिल्ली कोर्ट में मौजूद थीं.
शुक्रवार को एक बार फिर से ईडी की ओर से समन भेजा गया था. इस बार ईडी के अधिकारी खुद अपने हाथों में लेकर समन पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि समन में 29 जनवरी को लालू प्रसाद यादव और 30 जनवरी को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी के दरबार में उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
लालू यादव के परिवार के अलावा अन्य भी हैं आरोपी
पूरे मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. अभी 18 जनवरी को ही मीसा भारती कोर्ट पहुंची थी और अपना पक्ष रखा. अब इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है.
15 साल पुराना है मामला
यह मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री हुआ करते थे. आरोप है कि नौकरी के बदले कम दर में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने जमीन ली थी.