जमशेदपुर।
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जिगर के टुकड़े चारों साहिबजादों की शहीदी की याद में सिखों के घरों में निशान साहिब लगाने का आह्वान किया गया है.
गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान सरदार भगवान सिंह और प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर की तमाम सिख संगत से अपील करते हुए कहा है कि सारे सिख अपने अपने घरों में निशान साहिब जरूर लगायें. भगवान सिंह ने कहा जिसके पास निशान साहिब नहीं है. वह सिख परिवार मानगो गुरुद्वारा से निशान साहिब प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा चारों साहिबजादों की शहीदी को याद कर उनसे प्रेरणा लेने का यह सही समय है. हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने स्वयं रचित कविता की पंक्ति ‘हम जान दे कर और की जान बचा चलें, सिखी की नींव हम हैं सरों पर उठा चले’ के माध्यम से सिखों को जागते हुए अपील की है, कि सिख घरों के बाहर या छत पर 29 से 28 दिसंबर तक निशान साहिब ज़रूर लगायें. हरविंदर सिंह के मुताबिक निशान साहिब की महत्ता भी हमें समझने की आज जरूरत है. निशान साहिब दूर से ही स्थान पर गुरुद्वारा होने का निशान है और यदि किसी के घर पर लगा है तो इसका साफ मतलब होता है कि यह घर एक गुरसिख का है. निशान साहिब खालसा पंथ की अगुवाई करता है.