मुसाबनी : धोबनी में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर बनने वाली डिग्री कॉलेज को लेकर रांची से आर्किटेक्चर की टीम गुरुवार को पहुंची. आर्किटेक्चर की टीम ने स्थल का सर्वे किया. मौके पर मौके पर प्रधान सोरेन ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर घोबनी में डिग्री कॉलेज बनने जा रही है. इसके बनने से यहां के स्थानीय शिक्षित युवकों को डिग्री की पढ़ाई करने के लिए कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा. उन्हें अपने क्षेत्र में ही डिग्री की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा. अप्रत्यक्ष रूप से यहां पर ग्रामीणों की रोजगार भी चलेगी. ऐतिहासिक कार्य के लिए हम सब मंत्री रामदास सोरेन के आभारी रहेंगे.
ये थे मौजूद
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमेय सोरेन, मो. फरीद, संजीवन पातर, मुखिया रामचंद्र मुर्मू, अंचलाधिकारी ऋषिकेश मरांडी, माझी परगना महाल के प्रखंड उपाध्यक्ष जगदीश बास्के समेत झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.