जमशेदपुर : झारखंड मूलवासी अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल आज हरीश कुमार केशरी के नेतृत्व में कोल्हान आयुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से टाटा कंपनी के लीज नवीकरण में विस्थापितों के प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की गई. झारखंड मूलवासी अधिकार मंच के मुख्य संयोजक हरमोहन महतो ने कहा कि टाटा कंपनी के लीज नवीकरण में उद्योग, समाज सेवा, खेल, कला, संस्कृति कॉलम रखा गया है. विस्थापितों को इस कमेटी में शामिल नहीं किया गया है. यह अन्यायपूर्ण है और हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.
लीज नवीकरण कमेटी भंग करने की उठायी मांग
मंच ने मांग की है कि लीज नवीकरण कमेटी को पहले भंग किया जाए. उसके बाद विस्थापितों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए. मंच ने यह भी मांग की है कि नगर विकास झारखंड सरकार की ओर से जारी अधिसूचना को रद्द किया जाए.
आयुक्त ने दिया आश्वासन
कोल्हान आयुक्त ने कहा है कि वे इस मामले में भू राजस्व विभाग को एक चिट्ठी लिखेंगे और विस्थापितों के प्रतिनिधियों को लीज नवीकरण कमेटी में शामिल करने की मांग करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
कमेटी में हरमोहन महतो, गोपाल मांझी, सुनील हेब्रम, हरेन सिंह, रामचंद्र महतो, प्रणव महतो, दीपक रंजीत, शिवचरण सिंह, लखींद्र सिंह आदि शामिल थे.