जमशेदपुर : जुगसलाई की जर्जर पानी टंकी को ध्वस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल जुगसलाई के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से मिला और ज्ञापन सौंपा। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने कार्यपालक पदाधिकारी को बताया कि जुगसलाई एमई स्कूल रोड स्थित एक पानी टंकी की अवस्था जर्जर हो चुकी है।वह कभी भी भर भराकर गिर सकती है।घनी आबादी का क्षेत्र होनें के कारण वहां जान माल के नुकसान की आशंका है अतः जल्द से जल्द उस टंकी को ध्वस्त किया जाए।इसके अलावे जुगसलाई को नया बस्ती बागबेड़ा से जोड़ने वाली सड़क पे एक छोटी पुलिया का निर्माण बहुत धीमी गति से हो हो रहा है इस कारण वहां के निवासियों को घर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। अतः पुलिया निर्माण में तेजी लाई जाए। हेमेंद्र जैन ने कहा कि डोर टू डोर कचड़ा उठाव का कार्य ठीक ढंग से नही हो रहा है।जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है।उन्होनें जुगसलाई के सभी गलियों में नाली की नियमित सफाई,खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को बदलने, रामटेकरी रोड में टूटे पड़े छोटे नाले पर कलवर्ट लगाने, जुगसलाई के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली ब्रांच सड़कों की मरम्मत की मांग की। कार्यपालक पदाधिकारी नें सबकी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात बताया कि जर्जर पानी टंकी को तोड़ने हेतु पी एच ई डी विभाग को लिखा जा चुका है।इसको तोड़ने की स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही इसको तोड़ने का कार्य शुरू करवाया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा,प्रकाश जोशी,नागेन्द्र पांडेय,पिंटू अग्रवाल,गणेश रविदास,सुंदर गुप्ता,सुनील शर्मा,शैलेश जैन,शिव शर्मा,ओम प्रकाश पाठक,महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनू तिलावत,तरविंदर भाटिया,आर्यन सोनकर,अभिजीत सरकार,जगदीश रविदास,संतोष कुमार एवं अन्य शामिल थे।