पूर्वी सिंहभूम : गौ रक्षा समिति के विभिन्न संगठनों द्वारा रविवार को एक बैठक की गई. झारखंड-ओडिशा सीमा पर गोवंश की हत्या के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर हो रही गोवंश की तस्करी और हल्दीपोखर में निर्बाध रूप से जारी गोकशी का विरोध किया गया. भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद, विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) घाटशिला ग्रामीण जिला के सह गोरक्षा प्रमुख नवीन सिंह सरदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कोवाली पुलिस से मिला और ज्ञापन सौंपा.
इसके साथ-साथ प्रवास के क्रम में सुदुर ग्रामीण क्षेत्र ओडिशा-झारखंड सीमा पर स्थित ग्राम झोराडीह में स्थित शिशु मंदिर में दोनों प्रांत के गौ रक्षा के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. दोनों प्रांत के कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय, सूचना तंत्र विकसित करने और सूचना के आदान-प्रदान की आवश्यकता पर बल दिया गया. इस बैठक में बड़ी संख्या में दोनों प्रांतों के कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये थे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष सुजीत साहू, प्रांत विधि प्रमुख दीपक शर्मा, विभाग सह गोरक्षा प्रमुख सुधीर प्रसाद, विभाग व महानगर गौशाला संपर्क प्रमुख दीपक शर्मा तथा राजेश शाह, महानगर सह गोरक्षा प्रमुख सुरेंद्र यादव तथा कमल वर्मा, पोटका प्रखंड गोरक्षा प्रमुख चितरंजन गोप मौजूद थे.