जमशेदपुर : जिले के गृहरक्षकों की संख्या 200 को बढ़ाकर उसे 600 करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल अधिवक्ता संजय और पूर्व जिला सचिव कमल कुमार शर्मा के नेतृत्व में पोटका विधायक संजीव सरदार से मिला। विधायक को गृह रक्षकों ने बताया कि पूर्व में 250 गृह रक्षकों को जिले में स्वीकृति दी गई थी। बाद में इसे घटाकर 200 कर दिया गया। इसके विरोध में 4 अप्रैल 2008 को डीसी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया था। इस मांग को 13 अप्रैल 2010 को तब उठाया गया था जब अर्जुन मुंडा मुख्यमंत्री थे। डॉ. अजय जब सांसद थे, तब भी उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था। 13 अक्तूबर 2010 को झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के उप-महानिरीक्षक को भी पत्र लिखा गया था।
13 सालों से सौंप रहे हैं ज्ञापन
गृह रक्षकों का कहना है कि वे अपनी मांगों के लकर पिछले 13 सालों से संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का काम किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपते समय आश्वासन तो मिलता है, लेकिन उस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की जाती है।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में गृह रक्षक दुला महली, विकास बास्के, मुकेश महतो, पाचीया टुडू, मिर्जा हांसदा, मेघराज मुर्मू, दिनेश यादव, हरे कृष्णा सिंह, राजू श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, संजय कुमार सिंह, देवराज ओझा, उमेश कुमार सिंह, मुकेश झा, सीता मुर्मू आदि शामिल थे।