पूर्वी सिंहभूम : नारदा पंचायत के ढ़ेगाम गांव में सरकारी भवन का जीर्णोद्धार कर ग्राम सभा के माध्यम से लोगों ने इसे 9 सालों पूर्व बिरसा ट्राइबल इंग्लिश स्कूल बना दिया था. आज इसपर कुछ लोगों की नजर गिद्ध की तरह पड़ी हुई है. इसको लेकर पूर्व में भी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया था. इसको लेकर आज फिर से स्कूल संचालन करने वाले लोग सीओ से मिलने पहुंचे.
150 बच्चे ले रहे हैं शिक्षा
वर्ग 1 से 8 तक में कुल 150 बच्चों का नामांकन हुआ है. 2017 से स्कूल का संचालन किया जा रहा है. अवित्र सरदार के नेतृत्व में ग्रामीण पोटका बीडीओ अरुण कुमार मुंडा से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि बिरसा ट्राइबल इंग्लिश स्कूल 2017 से संचालित है. कुछ लोग स्कूल को बंद करवाना चाहते हैं.
26 दिसंबर को दिया गया था आवेदन
उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 2024 को एक आवेदन बीडीओ को सौंपा गया था. बीडीओ ने अबतक किस तरह की पहल की है. इसी को लेकर ग्रामीण पोटका पहुंचे थे.
जंगल में रहने वाले बच्चों अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास
पिंटू सरदार ने कहा कि गरीब लोगों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले. यही प्रयास का गया है. ग्राम सभा के माध्यम से जर्जर भवन का जीर्णोद्धार कर अनुकूल बनाया है. विद्यालय में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.