दिल्ली : भारत की ओर से 14 जुलाई को चंद्रयान-3 को चांद रवाना किया गया. इधर रूस की ओर से शनिवार 12 अगस्त को लुना- 25 को चांद पर भेजा गया है. रूस का लुना- 25 मात्र 10 दिनों में ही चांद पर पहुंचेगा. एक साल तक चांद पर ही रहेगा. वहीं भारत का चंद्रयान दिन सिर्फ एक माह तक ही रहेगा.
