DELHI NEWS : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बाद ईडी की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया है. पहले समन पर वे ईडी के दफ्तर में नहीं पहुंचे. ऐसे में यह बात सामने आ रही है कि क्या ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी.
पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. इस मामले में जांच एजेंसी की ओर से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अब अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
किस नाते भेजा गया है नोटिस
इधर समन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें किस नाते नोटिस भेजा गया है. स्पष्ट नहीं है. उन्होंने सीएम के नाते नोटिस भेजा गया है या आम आदमी के नाते या व्यक्तिगत तौर पर. यह साफ नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि ईडी का समन राजनीतिक से प्रेरित है.