दिल्ली : पाकिस्तानी नसरुल्लाह ने पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू ;चौका दिया. कहा जब उसने पहली बार वीडियो कॉल परअंजू का चेहरा देखकर डर गया था. इस दौरान उसने अपना चेहरा छिपा लिया था. इसके बाद नसरुल्लाह ने अंजू को बताया कि वह पाकिस्तानी है. इसके बाद अंजू को अच्छा लगा था.
