New Delhi : दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह 05:36 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे वहां रहनेवाले लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. वैसे, इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई. इसका केंद्र 28.59° उत्तरी अक्षांश और 77.16° पूर्वी देशांतर पर स्थित था. भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर थी. झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया. सुबह-सुबह आए भूकंप से दहशत के कारण कई लोग घरों से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने भूकंप के अनुभव साझा किए. हालांकि, प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. इस बीच अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उनका कहना है कि आपदा प्रबंधन टीम सतर्क है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है. ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.