Home » DELHI : पाकिस्तान की घबराहट बढ़ गयी है सऊदी क्राउन प्रिंस के भारत आने से
DELHI : पाकिस्तान की घबराहट बढ़ गयी है सऊदी क्राउन प्रिंस के भारत आने से
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मो. बिन सलमान की बात करें तो वे 2022 में 21 नवंबर को पाकिस्तान जानेवाले थे, लेकिन अपनी यात्रा उन्होंने रद्द कर दी थी. चार साल के बाद उन्होंने अपनी यात्रा की तिथि निर्धारित की थी. इसके पीछे यह वजह बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण उनके स्वागत की तैयारियां ठीक से नहीं की गई थी. अब पाकिस्तान चाह रहा है कि भारत से वापसी के समय सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मो. बिन सलमान पाकिस्तान में थोड़ी देर के लिए ठहरें.
दिल्ली : सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मो. बिन सलमान 9, 10 सितंबर को भारज की ओर से होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले हैं. इसके लिए भारत ने उन्हें स्टेट विजीट के लिए भी आमंत्रण किया है. इसके बाद से पाकिस्तान की घबराहट बढ़ गई है. पाकिस्तान नहीं चाह रहा है कि सऊदी अरब शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मो. बिन सलमान की बात करें तो वे 2019 में भी भारत आए हुए थे. इस बीच भी आएंगे. पाकिस्तान की परेशानी इस कारण से बढ़ी है क्योंकि सऊदी ही उसे आर्थिक मदद किया करता है.