Home » DELHI : चांद पर जाने के पहले ही क्रैश हो गया रूस का लूना-25
DELHI : चांद पर जाने के पहले ही क्रैश हो गया रूस का लूना-25
रुस ने 47 साल बाद चांद पर कोई मिशन भेजा था. रूस ने 1976 में लूना-24 चांद पर भेजा था. तब चांद से 170 ग्राम मिट्टी लेकर वापस लौटा था. लूना-25 को 11 अगस्त को लॉन्च किया गया था. 21 अगस्त को लूना-25 चांद पर जाने वाला था. रूस के पहले भारत की ओर से चंद्रयान-3 भेजा गया था. वह 23 अगस्त को चांद पर लैंड करेगा. चंद्रयान-3 को भारत ने 14 जुलाई को लॉन्च किया था.
दिल्ली : रूस की ओर से चांद पर भेजा गया लूना-25 सोमवार 21 अगस्त को चांद पर लैंड करनेवाला था, लेकिन वह एक दिन पहले ही क्रैश कर गया. गलत पैरामीटर्स सेट होने के कारण लूना-25 गलत आर्बिट में चला गया और क्रैश हो गया. रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने इसकी पुष्टी कर दी है.
एजेंसी की ओर से कहा गया है कि लूना-25 गलत पैरामीटर में चल रहा था. शनिवार की शाम 6.27 बजे से ही स्पेसक्राफ्ट से संपर्क टूट गया था. इस बीच ही लूना-25 ऑफ डिजाइन कक्षा में चला गया और चांद पर क्रैश हो गया.