मणिपुर : मणिपुर में हिंसा और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रहा नहीं गया और राज्य सरकार की अनुमति के बावजूद रविवार को मणिपुर के लिये रवाना हो गयी हैं. स्वाति मालीवाल दोपहर 12 बजे इंफाल पहुंच गयी हैं. इसके बाद मणिपुर जायेंगी.
राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था को लेकर नहीं दी अनुमति
इधर राज्य सरकार की ओर से महिला आयोग की अध्यक्ष को इस कारण से राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी थी कि वहां का कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है. मामला बिगड़ सकता है. बावजूद स्वाति मालीवाल मणिपुर के लिये रवाना हो गयी हैं.
पीड़ितों से रू-ब-रू होंगी स्वाति
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाके में जायेंगी और पीड़ितों से बातचीत करेंगी. उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि उन्हें राज्य में जाने की अनुमति दें और राहत शिविर में जाने की अनुमति दें.
सीएम से भी करेंगी सवाल-जवाब
स्वाति मालीवाल मणिपुर का दौरा करने के बाद सीएम से मिलेंगी और सवाल-जवाब करेंगी. महिला आयोग की अध्यक्ष के मणिपुर के लिये रवाना होने के बाद तरह-तरह की बातें हो रही है.
पुलिसिया लापरवाही पर भी सवाल
मणिपुर की घटना में पुलिसिया लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिर पुलिस की ओर से घटना के ढाई माह के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. पुलिस मामले को दबाने में क्यों लगी हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से क्यों लिया गया. इसका मतलब यह है कि उपर तक बैठे अधिकारियों की भी मिली-भगत थी.