पूर्वी सिंहभूम : पोटका में चलने वाले सभी सरकारी स्कूलों के समय सारणी में परिवर्तन करने की मांग को लेकर पोटका बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. पोटका के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी, पल्ली मंगल उच्च विद्यालय शांतिपुर कैरासाई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन आदि के विद्यालय प्रबंधन समितियों और अभिभावकों ने कहा है की वर्तमान में विद्यालय सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर के 1 तक संचालित की जा रही है. दोपहर 1 बजे छुट्टी के बाद छोटे-छोटे बच्चों और दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण भारी परेशानी हो रही है.
कई बच्चे बीमार हो रहे हैं. दोपहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. मौसम विज्ञान के अनुसार तापमान में कहीं कमी की गुंजाइश नहीं दिख रही है. बल्कि तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए जा रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर स्कूल के समय सारणी में बदलाव करने की मांग की है.