सरायकेला-खरसावां : जिले के नीमडीह टोला घाघरा जुरिया गांव के रहने वाले वकील महतो के घर के सामने पुआल टाल में बुधवार की भोर के तीन बजे आग लग गई। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को जब मिली, जब पुआल टाल धू-धू कर जल रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से आग को बुझाने का काम किया गया। पुआल टाल के ठीक बगल में ही ट्रक को लगाया गया था। उसे ढकेलकर गांव के लोगों ने किसी तरह से हटाया और उसे जलने से बचाया गया।
सीओ से मिले गांव के लोग
वकील मंडल की पुआल टाल में आग लगने की घटना के बाद गांव के लोग दोपहर के समय सीओ से मिले और ज्ञापन सौंपकर क्षतिपूर्ति देने की मांग गई। सीओ नेकहा कि वे जांच के बाद जो हो सकेगा, सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।
जानवरों को खिलाने में होगी परेशानी
वकील मंडल का कहना है कि इस पुआल से ही जानवरों का पेट सालभर तक भरने वाला था, लेकिन वह भी जलकर राख हो गया है। अब उनकी परेशानी यह है कि जानवरों का पेट कैसे भरेंगे।