जमशेदपुर : हावड़ा से टिटलागढ़ तक के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर झारखंड ओड़िया गंडा समाज ने एक मांग पत्र द.पु. रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से कोलकाता गार्डनरीच में महाप्रबंधक को भेजा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि कोल्हान में पश्चिमी उड़ीसा के संबलपुर, टिटलागढ़ एवं झारसुगड़ा क्षेत्र के लाखों लोग निवास करते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो रेल की सुविधा ना होने के कारण अपने क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। जिसके कारण उनके परिवार के लोग जो यहां रह रहे हैं वह काफी परेशानी में है। कईयों का व्यवसाय ठप हो चुका है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। कई के पास दूसरे साधन उपलब्ध नहीं है जिससे वह अपने गंतव्य तक पहुंच सके। इसलिए तत्काल ही हावड़ा से टिटलागढ़ के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। ताकि कोल्हान प्रमंडल के साथ-साथ झारखंड के अन्य जगह पर रहने वाले पश्चिम उड़ीसा के लोगों की परेशानी दूर हो सके। समाज के लोगों ने इस ज्ञापन की प्रतिलिपि जमशेदपुर सांसद, दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम को भी भेजी है।