जमशेदपुर : टेल्को इलाके के रहने वाले लोगों ने टाटा मोटर्स पर पशुओं को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि टाटा मोटर्स की ओर से टेल्को ईलाके की कई पशुओं को बंधक बनाकर रखा गया है। ऐसा किए जाने से पशु पालकों को भारी परेशानी हो रही है। पशुओं को मुक्त कराने के नाम पर 1000 रुपये की वसूली की जा रही है। साथ ही पशु पालकों को धमकाया भी जाता है। लोगों ने पूरे मामले में डीसी से जांच की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनेीक भी मांग की है।
इन्होंने किया है हस्ताक्षर
डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रताप कुमार यादव, कमलेश यादव, पप्पू यादव, कृष्णा, शंभू यादव, एश्वनी सिंह, बिमलेश कुमार पाठक, विपिन आदि ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा है।