जमशेदपुर : जिले के शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाके में डोर-टू-डोर कचरा उठाओ की मांग को लेकर सामाजिक सेवा संघ के संघ के संरक्षक राजेश सामंत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्रसौंपा सामाजिक सेवा संघ के संरक्षक राजेश सामंत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा उठाव के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग जिले के उपायुक्त से की गई है। पंचायत क्षेत्रों में कचरे का अंबार लगा हुआ है। इसके चलते तरह-तरह की बीमारियां फैलने की संभावनाएं बनी हुई है। बरसात के कारण कचरा मुख्य सड़क पर जमा होने लगती है। ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की स्वास्थ्य और भविष्य को देखते हुए शहरी क्षेत्रों की तरह कचरा उठाओ गाड़ी की व्यवस्था कराने कि जिले के उपायुक्त से सामाजिक सेवा संघ के द्वारा मांग की गई।