कांड्रा : कांड्रा स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में सांसद जोबा मांझी को मांगपत्र सौंपा. प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी रेल परिचालन बंद होने के बाद पुनः रेल सेवा शुरू होने पर जो ट्रेन पूर्व में कांड्रा स्टेशन पर ठहरती थी उसका ठहराव बंद हो गया है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : पीएम मोदी के डर से टाटानगर स्टेशन के आस-पास से हट रहा अवैध कब्जा, होती थी लाखों की अवैध कमाई
आमरण-अनशन के बाद मिला था आश्वासन
इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीण और प्रकाश कुमार राजू की ओर से 20 जनवरी 2024 से कांड्रा स्टेशन पर आमरण-अनशन किया गया था. डीआरएम ने कुछ दिनों का समय मांगा था. 8 माह बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों को पूरी नहीं की गई है. उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं सुना गया तो वे रेल चक्का जाम करेंगे.
रेल चक्का जाम की है योजना
48 गांव के साथ उन्होंने कांड्रा रेलवे ट्रैक पर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों के साथ आंदोलन की तैयारी की जाएगी. इस दौरान अगर कुछ होता है कि इसकी जिम्मेवारी रेल प्रशासन की होगी. सांसद जोबा मांझी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसपर रेल मंत्री से बात करके रेल ठहराव की बात रखेंगे.
जानिए कौन-कौन ट्रेन की ठहराव की है मांग
-
ट्रेन संख्या 1818 1/18182 up down टाटा-छपरा एक्सप्रेस
-
गाड़ी संख्या 13288/1328 9 up down राजेंद्रनगर दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
-
गाड़ी संख्या 18616/18617 up down हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस और दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) ठहराव कांड्रा में ट्रायल बेसीस पर 6 माह के लिए करने की मांग की गई थी.