जमशेदपुर : मध्य विद्यालय में काम करने वाले रसोईया को कोरोना काल का वेतन देने की मांग को लेकर शनिवार को सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमडल शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। उन्हें सीएम के नाम पर ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि रसोइया को आठ माह से वेतन नहीं मिला है।
स्कूल खुलने के बाद भी पहल नहीं
सामाजिक सेवा संघ के लोगों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान ही मध्य विद्यालयों को खोल दिया गया है। बावजूद रसोइया को वेतन से वंचित रखा गया है।
एक साल से नहीं मिल रहा बढ़ा वेतन
संघ के लोगों ने डीएसई से पूछा है कि उन्हें एक साल पहले ही कहा गया था कि वेतन में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसे में उन्हें बढ़ा हुआ वेतन मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, भूपति सरदार, सोनू श्रीवास्तव,किसनों हेंब्रम,मंगल शर्मा,हिमांशु तिवारी, आशु कुमार,पूनम सरदार,सुकुरमोनी जामुदा, रामदे मुर्मू,रीता देवी ,सबित्री देवी आदि शामिल थे।