सरायकेला : जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले आदिवासी संगठन की ओर से बुधवार को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आदिवासी से धर्मांतरण कर इसाई एवं अन्य धर्म अपनाने वाले लोगों को आदिवासियों को मिलने वाले लाभ से वंचित किए जाने की मांग जोरदार ढ़ंग से की गई. इसे लेकर मंच के एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से जिला उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. इस मौके पर जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक मनोरंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी अब जाग जाएं, उनके आरक्षण का लाभ कोई दूसरा ले रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से यह प्रदर्शन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य आदिवासियों को मिलने वाली लाभ को आदिवासियों तक ही सीमित करना है.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि पूरे राज्य में धर्मांतरण काफी जोर-जोर से चल रहा है. इसके तहत बड़े-बड़े पैमाने पर आदिवासी समुदाय के लोग ईसाई धर्म अपना रहे हैं और धर्मांतरण के बाद भी हुए आदिवासी आरक्षण का लाभ ले रहे हैं. यह सरासर गलत है उन्हें धर्मांतरण के बाद आदिवासी आरक्षण का लाभ नहीं लेना चाहिए.
ये रहें मौजूद
इस कार्यक्रम को जनजाति सुरक्षा मंच के सनातन मांझी, बुधराम मांझी, सहदेव सिंह मुंडा, अजीत सिंह मुंडा, राजेंद्र सिंह, रोहिदास कालिंदी, कार्तिक मुर्मू एवं सुबोध मांझी ने संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में मंच से जुड़े लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand Political Crisis : सीएम आवास में पहुंची लग्जरी बसें, कहीं नई सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी तो नहीं?