पोटका : जिले के पोटका हल्दीपोखर से बंगाल मुर्शिदाबाद से शरण लिए मुस्लिम घुसपैठियों को भगाने की मांग की गई है. इसको लेकर हल्दीपोखर में मंगलवार को प्रदर्शन भी किया गया. बताया गया कि 30 से 35 वर्ष पूर्व आए राजमिस्त्री, स्क्रैप कारोबारी, छाता कारोबारी और ठेकेदार आदि का काम कर रहे हैं. अपने नाम पर जमीन खरीद कर वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड बनाकर रह रहे हैं.
वे खुद को स्थानीय बताकर सरकारी लाभ भी ले रहे हैं. सबसे बड़ा प्रश्न है कि इन लोगों का आसानी से वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड किस तरह से बन रहा है. भ्रष्टाचार इतने चरम पर है कि पैसा देने पर कुछ भी बन रहा है. इस मामले पर सौर्य यात्रा समिति के सूरज मंडल और मोना राय ने कहा कि मुर्शिदाबाद का फर्जी आधार कार्ड बनाकर यहां बांग्लादेशी आ रहे हैं. वे यहां के लोगों को बेरोजगार कर रहे हैं.
पहचान कर कार्रवाई करें डीसी
यहां के राजमिस्त्री एक से बढ़कर एक काम करते थे जो आज बेकार हो गए हैं या फिर बांग्लादेशियों के अंदर काम करते हैं. बांग्लादेशियों की पहचान होनी चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए. जो भी आधार कार्ड बनाकर मुर्शिदाबाद अपना पता बता रहे हैं. ऐसे बांग्लादेशियों की जांच कर उन्हें चिन्हित कर हल्दीपोखर से हटाया जाना चाहिए. सौर्य यात्रा समिति के सदस्यों ने कहा कि मुर्शिदाबाद के जितने भी लोग यहां धंधा करने के लिए आए हैं वह सभी क्राइम कर मुर्शिदाबाद भाग जाते हैं. इससे अपराधी को पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता है.