सरायकेला : सरायकेला जिले के तितिरबिला मौजा में पिछले 7 जून को बाईपास सड़क निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण करने पहुंची पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा ग्रामीण पर लाठी बरसाए जाने कि मामले पर उबलाए ग्रामीणों द्वारा दोषी अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह तथा अन्य पदाधिकारी पर तमाम पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए सरायकेला थाना में लिखित शिकायत दी. सरायकेला थाना में इस संबंध में पांच अलग-अलग लिखित शिकायत किया गया है, जिसमें उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एवं विभाग के अभियंता गणेश राम हेंब्रम पर कार्रवाई की मांग की गई है. (नीचे भी पढ़ें)
शिकायतकर्ता में एक 14 वर्षीय आदिवासी युवती अंजलि चाकी भी शामिल है, जो 7 जून को हुए लाठी चार्ज में घायल हो गई थी. मंगलवार को अपराह्न 3:00 बजे के आसपास आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष सावित्री कुदादा, उपाध्यक्ष मनोज सोय, जिला सचिव सुरेश हेंब्रम, आदिवासी छात्र एकता कोल्हान के इंदर हेंब्रम, राज बांकिरा, आदिवासी युवा समन्वय समिति के सुखराम सोय, अपना अधिकार संगठन के महेश मिंज एवं अन्य आदिवासी संगठन के नेतृत्वकर्ताओं के साथ ग्रामीण सरायकेला थाना पहुंचे तथा 5 अलग-अलग लिखित शिकायत थाना प्रभारी के नाम दिए गए हैं. इसमें अंजलि चाकी, सूरजपूर्ति, शिशिर टोपनो, जगदीश टोपनो और राजस्व सवैया द्वारा लिखित दी गई है. सभी शिकायत पत्र में मुख्य रूप से ग्रामीणों को बेवजह मारपीट करने तथा उनके घर एवं शमशान में पूर्वजों के समाधि को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में बिना किसी प्रकार के ग्राम सभा के अनुमोदन से रयैती जमीन पर कब्जा जमाने की बात भी कही गई है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur-attack on deaddiction centre : मानगो के नशा मुक्ति केंद्र में हरवे-हथियार से लैश युवकों का हमला, पुलिस को भी नहीं बख्शा