रांची : शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से पुलिस लाइन मार्च किया गया. पुलिस लाइन में कबाड़ के बीच रखे गए भगत सिंह की प्रतिमा को साफकर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. भगत सिंह की प्रतिमा को यथासंभव उचित स्थान देने की मांग भी की गई.
23 माह से चल रहा है आंदोलन
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा शक्ति के उत्तम यादव ने कहा कि 23 महीने से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को आजाद कराने और स्थान दिलाने को लेकर लगातार हमारा प्रयास जारी है. इसको लेकर संबंधित विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक संज्ञान दिलाने की सतत कोशिश की जा रही है. अभी तक हमारी मांगों पर पहल नहीं की गई है.