जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड गुरुदेव गार्डेन के रहने वाले लोगों ने बुधवार को बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुदेव गार्डेन के लोग बिल्डर की मनमानी से परेशान हैं। इसके विरोध में ही उलीडीह थाने पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने के लिए पहुंची सुजाता सिंह ने बताया कि बिल्डर आरके सिंह, एलएन सिंह और धीरेंद्र श्रीवास्तव की ओर से किसी तरह की सुविधाएं उन्हें नहीं दी गई है। फ्लैट खरीदते समय जो सुविधाएं देने की बात हुई थी उसे भी मुहैया नहीं कराया गया है। पानी और बिजली की सुविधा भी ठीक से नहीं दी गई है। पूरे कैंपस में ही नाले का गंदा पानी बहता रहता है। वे इसकी शिकायत बिल्डर से कर चुके हैं, लेकिन उसकी तरफ से किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है। फ्लैट में रहने वाले लोगों की मांग है कि उन्हें जो सुविधाएं देने की बात कही गई थी सिर्फ उसे ही मुहैया कराने का काम किया जाए।