चाईबासा : बीएड सेमेस्टर 4 (2019 -2021) छात्र-छात्राओं को नामांकन शुल्क और परीक्षा शुल्क में रियायत देने की मांग को लेकर कोल्हान विवि चाईबासा में सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। अंत में कोल्हान विवि के कुलपति ज्ञापन भी सौैंपा गया।
पूर्व में फीस नहीं किया गया था माफ
इसके पहले छात्रों की ओर से फीस माफ करने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया था। बावजूद इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी। इस कारण से भी सोमवार को छात्रों का रोष देखते ही बन रहा था।
कोरोनाकाल में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
कोरोनाकाल में आज छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वे फीस जमा करने के हाल में नहीं हैं। नामांकन के लिए भी शुल्क दे पाने के हालात में छात्र-छात्राएं नहीं है। अगर उनकी मांगों को नहीं सुनी जाती है तो वे पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे और उनका भविष्य अधर में लटक सकता है।
कुलपति ने नामांकन शुल्क में रियायत का दिया आश्वासन
कुलपति ने छात्र छात्राओं को नामांकन शुल्क में रियायत देने का आश्वासन दिया है। चार अगस्त को मीटिंग कर छात्रों की मांग पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
इन कॉलेजों की प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
ग्रैजुएट कॉलेज जमशेदपुर, महिला कॉलेज चाईबासा, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, बहारागोरा कॉलेज जामनीकांत, के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे। इस मौके पर रीमा, मधु, दिव्या ,हरी पॉल, विशाल ,शिवा प्रसाद आदि छात्र प्रतिनिधियों ने कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा।