पूर्वी सिंहभूम : हाड़तोपा पंचायत के कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पर पहुंचकर शनिवार को जोरदार प्रदर्शन. इस दौरान पंचायत की मुखिया अलादी हांसदा भी उपस्थित थी. मुखिया ने कहा कि एक साल से गरीब राशन कार्डधारियों को अनाज नहीं मिलना दुखद विषय है.
इसकी जांच करते हुए राशन दुकानदार मां लक्ष्मी महिला समिति पर मामला दर्ज होनी चाहिए. कार्डधारियों को राशन मिलनी चाहिए. राशन कार्डधारी उप्पल्या हांसदा और लखिया हांसदा ने कहा कि एक वर्ष से हम सबको अनाज नहीं मिला है. प्रखंड से लेकर के उपयुक्त तक हमसब लिखित शिकायत कर चुके हैं. इसके बाद भी हम सबों की सुनने वाला कोई नहीं है.
मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश
ग्रामीणों ने बीडीओ को मांगपत्र देते हुए तत्काल राशन मुहैया कराने की मांग की है. बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने तत्काल मार्केटिंग ऑफिसर डॉ अशोक कुमार को निर्देश दिया कि 10 दिनों के भीतर सभी गरीब राशन कार्डधारियों को अनाज मुहैया कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और कार्रवाई भी होगी.