जमशेदपुर : शहर के मानगो ईलाके में गंदगी के अंबार को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जिले के डीसी कार्यालय पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. इस बीच डीसी से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की गई. प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेसी अखबार का कतरन लेकर पहुंचे हुए थे और उसे ही मुद्दा बनाया था.
जगह-जगह है कचरा
कांग्रेसियों ने बताया कि मानगो में जगह-जगह पर गंदगी का अंबार आसानी से देखा जाता है. इससे आम लोगों को आवागमन करने में खासा परेशानी होती है. मानगो में सफाई की समस्या को लेकर चार दिनों पूर्व ही विधायर सरयू राय की ओर स विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था.