पूर्वी सिंहभूम : झारखंड कृषक मित्र महासंघ की ओर से मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन पोटका के गुर्रा नदी के किनारे आयोजन किया गया. पोटका समेत पूरा जिला के कृषक मित्र समारोह में जुटे एवं मानदेय एवं 15 लाख का बीमा तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में दर्जा देने समेत 7 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष आनंद दास ने कहा कि 2009 से 2024 तक हमसब बिना मानदेय के ही कार्य कर रहे हैं. कृषक मित्रों को 1000 प्रोत्साहन भत्ता के रूप में दिया जाता है. उससे कहीं ज्यादा खर्च हो जाता है.
कृषक मित्रों का हाल बहुत बुरा है
कृषक मित्रों से केसीसी, फसल बीमा, रवि फसल बीमा, बीज वितरण,यं त्र वितरण, मुद्रा जांच, चुनाव कार्य, पशु गणना आदि कार्यों में लगाया जाता है. प्रोत्साहन भत्ता भी समय पर नहीं दिया जाता है. इस कारण कृषक मित्रों का हाल बहुत ही बुरा है. उन्होंने कहा कि हम सबों को आत्मा से हटाकर सरकार के संकलन में जोड़ा जाए. इन सभी मांगों को लेकर कृषक मित्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
ये थे शामिल
प्रदर्शन में विश्वजीत गोप, दुलाल सेन महाकुड़, श्याम सुंदर साहू, अरुप साव, अरुण साहू, फणींद्र गोप, रामदास मार्डी, सकरो मार्डी, लक्ष्मी सरदार, बसंती सरदार, लक्ष्मी देवी, एकलव्य मदीना, संदीप कुमार पाटबंधिया आदि मौजूद थे.