मणिपुर : मणिपुर का वीडियो वायरल होने के ठीक 11 दिनों के बाद मैतेई समुदाय की महिलाओं ने शनिवार को इंफाल की सड़कों पर शांति मार्च निकाला. शांति मार्च में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और अपनी एकता का प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में महिलाओं ने शांति मार्च में शामिल होकर मणिपुर की अखंडता को कायम रखने की गुहार लगायी. साथ ही कहा कि कुकी समुदाय के लिये अलग से प्रशासन की ओर से कोई नया नियम नहीं बनाया जाए. एनआरसी लागू करने के साथ ही विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने की भी मांग की.
मणिमुर में कुकी समुदाय की तीन महिलाओं को नंगा कर घुमाने और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार सभी 7 आरोपियों से सीबीआई पूछताछ करेगी. साथ ही पीड़ित तीनों महिलाओं का भी बयान लेगी. सीबीआई की टीम क्राइम सीन का भी अवलोकन करेगी.
भारी दबाव के बाद एक्शन में आयी थी पुलिस
मणिपुर में तीन महिलाओं को नंगा कर घुमाने और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में भारी दबाव में आने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से इस दिशा में कार्रवाई करते हुये कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी ढाई माह के बाद हुई. अगर वीडियो वायरल नहीं होता तब शायद मामला ही दब जाता. ऐसा मणिपुर कुकी समुदाय के लोग कह रहे हैं.