पूर्वी सिंहभूम : कोवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर के तीन बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिवराज मंडल (8) की मौत शौचालय के मलबे में दब कर हो गई थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोवाली थाना में एक मामला दर्ज कराया था. घटना के 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होता देख परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए एमजीएम में पोस्टमार्टम के बाद लाश को कोवाली थाना के बाहर दोपहर के एक बजे से रखकर दोषियों के पर कारवाई की मांग करने लगे. विधायक संजीव सरदार ने भी परिजनों को समझाया कि पुलिस को अपनी कार्रवाई करने दीजिए. पुलिस को समय दीजिए. पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करेगी.
थाना प्रभारी से भी विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करें. थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने परिजनों और स्थानीय लोगों को काफी समझाया. मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ठेकेदार समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.
दो दिनों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन
थाना प्रभारी ने कहा कि दो दिनों के अंदर ट्रैक्टर की बरामदगी के साथ-साथ दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद मामला शांत हुआ. ग्रामीण 7 घंटे बाद लाश को अपने साथ अंतिम संस्कार के लिए ले गए. वहीं बच्चे के पिता ग्राम प्रधान विधान मंडल ने कहा कि जल्द से जल्द ट्रैक्टर को बरामद करने के साथ-साथ जो लोग इस पर दोषी है. कार्रवाई होनी चाहिए.
जिला पार्षद ने कहा मामला गंभीर है
स्थानीय जिला परिषद सूरज मंडल ने भी कहा कि मामला काफी गंभीर है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अंततः समाज के लोग और स्थानीय लोग परिजनों के साथ थाना के बाहर लाश रखकर न्याय की मांग करने लगे. इस दौरान उपेंद्र सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, जिला परिषद सूरज मंडल आदि मौजूद थे.