जमशेदपुर।
दिल्ली और बिहार के बाद जमशेदपुर में भी डेंगू तेजी से फैल रहा है. अक्टूबर में अब तक डेंगू के 8 मरीज मिल चुके हैं. बुधवार को बागबेड़ा बड़ौदा घाट इलाके में डेंगू के एक साथ चार मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया था. चारों मरीज का इलाज टाटानगर रेलवे अस्पताल में चल रहा है. सभी को तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई. जिला सर्विलांस विभाग ने बुधवार शाम को 5 संदिग्धों का सैंपल लेकर भेजा है, इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है.
सिविल सर्जन डाॅ साहिर पाल ने बताया- जिन इलाकों के लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, वहां विभाग की ओर से एंटी लार्वा अभियान चलाया गया है. घर-घर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है.