देवघर।
नव वर्ष के अवसर पर बाबा मंदिर में जलार्पण करने हेतु सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार बीएड कॉलेज परिसर तक पहुँच गई। नव वर्ष के पहले दिन की वजह से आज के दिन की महत्ता और बढ़ जाती है। ऐसे में सुबह से ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध व सुलभ जलार्पण कराने के उद्देश्य से वरीय अधिकारियों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।
इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सारी तैयारियाँ पूर्व में ही पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय व श्रद्धालु आसानी से बाबा का जलार्पण कर सके।
इसके अलावे उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए चल रही गतिविधियों आदि का जायज लिया। साथ ही मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में सुलभ जलार्पण को लेकर की गई व्यस्थाओं का उपायुक्त ने जायजा लिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को थर्माेकोल और प्लास्टिक मुक्त बनाने की गति सही दिशा में जा रही है आवश्यकता है दिन प्रतिदिन इसे और बेहतर करते हुए वैकल्पिक सामानों के उपयोग को बढ़ाये, ताकि सही मायने में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। आगे उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने, मंदिर में पॉलिथीन व थर्माेकॉल की जगह दोना पत्तल, मिट्टी, बॉस के डलिया का उपयोग करने के अलावा अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। वही जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा संचालित अस्थाई स्टाल का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने दीदियों से बातचीत करते हुए प्लास्टिक व थर्माेकोल की जगह वैकल्पिक सामानों की बिक्री के अलावा उनका हालचाल जाना।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की आज होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय व लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाबा मंदिर आए हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा महैया कराई जाए। साथ हीं उपायुक्त द्वारा नव वर्ष की शुभकामना देते हुए जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था को कायम रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला साख्यांकी पदाधिकारी, मंदिर समन्वय समिति के सदस्य, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, बाबा मंदिर थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।-