Home » अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी में नजर आएंगे देवघर के हरेराम
अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी में नजर आएंगे देवघर के हरेराम
नवजात को ट्रेन के शौचालय में पड़ा देखा. इसके बाद जीआरपी उसे थाने पर लेकर गई. इसकी जानकारी हरेराम को मिलने पर उन्होंने पत्नी के साथ बच्चा को लेने की इच्छा जतायी. इसके बाद बच्चे को दे दिया गया. बच्चे को भगवान का प्रसाद समझकर हरेराम पांडेय ने रख लिया. आज भी वह बच्ची आश्रम में है, लेकिन दुनिया नहीं देख सकती है. इसके बाद अमिताभ बच्चन की आंखें भर आयी. पूरी कहानी सुनने और जानने के बाद अमिताभ बच्चन ने हरेराम को 21 लाख रुपये का चेक दिया. केबीसी की टीम को नारायण आश्रम की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी. इसके बाद टीम के लोगों ने गुप्त रूप से पूरी जानकारी ली और फिर आश्रम में पहुंचे थे. यहां पर आश्रम की शूटिंग भी की गई थी.
JHARKHAND NEWS : देवघर के रहनेवाले हरेराम पांडेय सोमवार की रात सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाले कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगे. हरेराम की बात करें तो उन्होंने 2004 में ही अपना घर छोड़ दिया था. पत्नी के साथ देवघर में रहने लगे. यहां पर उन्होंने नारायण आश्रम बनाया है और उसमें कुल 35 बच्चों को पाल रहे हैं.
अमिताभ बच्चन को हरेराम ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने 9 दिसंबर 2004 को जंगल से एक नवजात को अपने घर लाया था. इसके बाद जसीडीह स्टेशन के शौचालय में एक नवजात पड़ा था. उसे भी अपना लिया.