जमशेदपुर : सोनारी के आशियाना गेर्डेन की रहने वाले अनिकेत चौधरी से 4 लाख रुपये की धोखाध़ी करने के मामले में सोनारी पुलिस ने कोलकाता में छापेमारी करके सौमिक चक्रवर्ती को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। शुक्रवार को उसकी जिला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से जमानत याचिका मंजूर कर ली गई है। इसके पहले उसने 4 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा काराया था। इसके बाद ही उसकी जमानत मंजूर की गई।
टूर पैकेज के नाम पर की थी धोखाधड़ी
आरोपी सौमिक चक्रवर्ती ने टूर पैकेज के नाम पर 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। यह मामला 2018 में दर्ज कराया गया था। छह व्यस्त और दो बच्चों के लिए टूर पैकेज थाईलैंड के लिया था। प्रति व्यकित् 26 हजार रुपये और बच्चा का 14 हजार रुपये टूर पैकेज का रेट बताया गया था। रुपये को ऑनलाइन ट्रांसफर कराया गया था। आरोपी के अधिवक्ता अनिंदो और विक्रम सिंह थे।