BIHAR NEWS : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी ईडी की रडार पर हैं. उन्हें ईडी की ओर से दो बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन एक बार भी हाजिरी नहीं दी है. लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की ओर से उन्हें समन भेजा गया है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक दिन पहले बोधगया में थे. उन्हें ईडी की ओर से दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दूसरा समन 5 जनवरी का ही था, लेकिन अबतक उन्होंने ईडी दफ्तर में हाजिरी नहीं दी है. इसके पहले 27 दिसंबर को ईडी की ओर से पहला समन भेजा गया था.
लालू प्रसाद यादव को भी भेजा गया था समन
ईडी की ओर से लालू प्रसाद यादव को भी 27 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया था. वे भी समन मिलने के बाद हाजिरी देने के लिए नहीं गए थे.
आखिर क्यों भेजा गया था समन
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव तब रेल मंत्री हुआ करते थे. वर्ष 2004 से लेकर 2009 के बीच की है. तब ग्रुप डी के पद नियुक्तियां निकाली गई थी. नौकरी के नाम पर लालू प्रसाद के एक रिश्तेदार की एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लि. कंपनी के नाम पर जमीन का हस्तांतरण किया गया था. तब लालू प्रसाद कंपनी के डायरेक्टर हुआ करते थे. इन्हीं मामले में लालू प्रसाद यादव से ईडी की ओर से पूछताछ की जाएगी.