सरायकेला : इंडिकेटर पोर्टल पर डाटा एंट्री नहीं किए जाने के मामले पर जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सख्ती दिखायी है. उन्होंने इस मामले में आकंक्षी प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू में सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम एवं डीडीएम तथा जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक को स्पष्टीकरण की मांग की है. उपायुक्त ने तीन दिनों के अंदर सभी पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि इंडिकेटर पोर्टल पर डाटा एंट्री नहीं होने के कारण प्रखंड के डेल्टा रैंकिंग में काफी गिरावट आई है.